बात नई दिल्ली की इंडिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट महिपालपुर मेन रेड लाइट से जब महरौली रोड पे मसूदपुर गांव के लिए ट्रैवलिंग कर रहे थे। बस में सुबह 8:30 बजे उस समय का यह वीडियो है। देख लीजिए। यहां के सरकार का विकास दिख रहा है सरेआम! महरौली रोड कि है जिसके सच का सामने लाने का काम महाबीर मंडल (सह सचिव प्रवाशी प्रकोष्ट समता पार्टी ) राजीव मंडल जिला अध्यक्ष पश्चिम दिल्ली समता पार्टी। ओर रविन्द्र कुमार मंडल ने किया जब वह नई दिल्ली के महिपालपुर रेड लाइट से बसंत कुंज के मशुदपुर गांव तक 4 किलोमीटर रोड हुआ जल मगन बस ड्राइवर दीपक बेच नंबर 23, 12 कंडक्टर गुलशन टाइम 8:30 बजे उनका कहना है की नई दिल्ली के सड़क पर भी बाढ़ का असर है जिनका वो वीडियो भी बनाए जो आप देख रहे है की किस तरह दिल्ली के सड़को पर लगे है जल जमाव। बस
ड्राइवर ने अपना जान जोखिम में डालकर के सभी यात्रियों को उनके स्टैंड तक पहुंचाया। ये सब वर्तमान के सरकार की विकास का ही खाका है जो इन दिनो बाढ़ मे तब्दील है। देखे पूरा वीडियो बात नई दिल्ली की।
उसके ड्राइवर ने अपना जान जोखिम में डालकर के सभी यात्रियों को उनके स्टैंड तक पहुंचाया। ये सब वर्तमान के सरकार की विकास का ही खाका है जो इन दिनो बाढ़ मे तब्दील है। देखे पूरा वीडियो