जातिय जनगणना पर बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का कहना है की बिहार के विधनसभा मे बीजेपी जातिय जनगणना का समर्थन करती है, लेकिन संसद मे बिहार के ही कठपुतली मात्र पिछड़े वर्ग के राज्यमंत्री से जातिय जनगणना नही कराने का ऐलान करवाती है। सरकार OBC की जनगणना क्यों नही कराना चाहती? बीजेपी को पिछड़े/अतिपिछड़े वर्गों से इतनी नफरत क्यों है। तेजस्वी यादव साफ साफ कहते है की जनगणना में, बिल्ली, कुत्ता और जानवरों कौन किस धर्म का है किसके पास कितनी मोटर है इनकी गिनती होती है, लेकिन उस धर्म मे कितने वंचित और उपेक्षित है उनकी गड़ना क्यों नहीं? जबकि इसके लिए सरकार पर कोई ज्यादा वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ने वाला है फिर भी जनगणना क्यों नहीं ।