रामपुर प्रखंड के निर्बीस पुर गांव निवासी सुनील राम की सड़क घटना में हुई मौत

सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

The star india , kaimur : अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र रामपुर प्रखंड के निरबिसपुर गांव निवासी विजय राम के 29 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विजय राम तीन बेटों को ट्यूशन पढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। बताया जाता है कि कोचस से लौटने की क्रम में वाहन दुर्घटना में घायल हो गए जिनका चिकित्सीय उपचार हेतु सदर अस्पताल भभुआ लाया गया डॉक्टर ने चिंता जनक स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया जहां उनका निधन हो गया। सुनील राम के मौत से पूरा गांव गमगीन हो गया है। जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने घटना पर दुखद व्यक्त किया है और कहा है कि एक होनहार पुत्र को खो देने से परिवार का कमर टूट गया। जिला पार्षद विकास सिंह ने सड़क दुर्घटना अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता देने का जिला प्रशासन से मांग किया है। सुनील कुमार अंबेडकर छात्रावास में रहकर छात्र हित के लिए लगातार संघर्ष करने वाले होनहार छात्र थे। घटना के दुखद परिस्थिति में दयाल राम,पीतांबर राम,ब्रजेश कुमार,धर्मेंद्र गोंड दूसरी तरफ भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग किया।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट