Upendra kushvaha Patna:दिल्ली से स्वास्थ्य का चैकअप करा जब बिहार वापस लौटे उपेंद्र कुशवाहा तो मीडियाकर्मी ने उनसे सवाल पूछा की क्या आपका जो फोटो बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या उससे ये कहा जा सकता है कि आप बीजेपी के साथ जाने वाले है। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया की जेडीयू के जो जितना ही बड़ा लीडर है उसका उतना ही बीजेपी से संपर्क है वैसे मेरा कोई बीजेपी से राजनैतिक संबंध को लेकर बात नहीं हुई है।
इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है की क्या नीतीश तेजस्वी की सरकार रह पायेगी या नीतीश फिर एक बार पुनः बीजेपी के साथ जायेंगे। सभी अटकलों के बाद जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का भी बयान आया जिसमे वो कहते हुए नजर आ रहे है की जिसका संपर्क था बीजेपी से वो चले गए आरसीपी सिंह अब कोई नही है। जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती पर नीतीश कुमार ने बोले की जब किसी को हम आगे बढ़ाते हैं तो वो भाग जाता है तो कोई भागने का कोशिश करता है इससे पार्टी में कोई फर्क नहीं पड़ता है । उपेंद्र कुशवाहा के किसी बयान को न पूछने का इजाजत दिए उनको लेकर कोई सवाल मेरे से मत कीजिए उनका जो मन सो बोलने दीजिए।
जबकि इन सब के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की मेरे को अलग कर नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश चल रही है उपेंद्र कुशवाहा ने समझाते हुए कहा की राजद के लोग बोल रहे है की महागठबंधन के लिए डील हुआ था।
उसे मैं भी जानना चाहता हूं की आख़िर डील क्या हुआ था। मै आपको बताते चलूं तो उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष है लेकिन जिस तरह से महगठबंधन के मंत्रियों का बयान आ रहा है की रामचरितमानस में कुछ समाज में नफरत फ़ैलाने वाले वाक्य लिखा गया है तो कोई नीतीश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा ही दे दे रहा है। तो ये बताएं क्या ये सरकार गिराने की कोशिश नहीं किया जा रहा है। ये सभी के सब क्रियाविधि महागठबंधन की सरकार को कमजोर कर रहा है । वैसे देखा जाए तो समाधान यात्रा की शुरुआत तेजस्वी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने शुरू किए हैवो नीतीश की रणनीति लग रहा है। नीतीश की आखिर 2024 के लिय जमीन क्या है महगठबंधन सरकार 2024 में कितना मजबूत रहेगी उसके हिसाब से अगला रणनीति तैयार होगा। हालांकि बीजेपी ने जिस तरह से चिराग पासवान के साथ रणनीति बनाकर 2020 में जेडीयू को कमजोर किया था। उसको देखकर नीतीश कुमार भी जमीन को भांप कर चल रहे है ये सच है की जेडीयू कमजोर हुआ है पीछले दिनों से ।
The स्टार इंडिया ब्यूरो