19/08/2021 The स्टार इंडिया सर्वेक्षण रिपोर्ट: तालिबान पर खास चर्चे संजय के साथ। •अफ़गानिस्तान :अनेको अफगानिस्तान मे रह रहे लोग जो की तालिबान के रवैया से खुश नहीं है। तालिबान के विरोध मे अफगानिस्तान के जनता ने सड़क पर आकर विरोध जता रही जो जलालाबाद मे हमे दिखाई दिया है ।तो वही आज असादाबाद मे तालिबानी लड़ाकू ने अनेकों अफगानिस्तानी से राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडा छीनकर जला दिया और लोगो को मौत के घाट भी उतारा। •बिहार: के राजनीती मे मुख्य भूमिका रखने वाली पार्टी राजद मे इन दिनो आंतरिक घमासान जारी है। तेजप्रताप जहां जगदानंद पर हमेशा टिप्पणी करते है तो अबकी बार तेजस्वी को भी नहीं छोड़े है। तेजप्रताप ने तेजस्वी को प्रवासी सलाहकार बताया है , तो वही जेडीयू भी इसको राजनीतिक चश्मे से देख रही है। जबकि जगदानंद भी मीडिया कर्मी से साफ साफ कह दिए है की हमे तेजप्रताप से क्या मतलब है। तेजप्रताप का पार्टी मे केवल सदस्यता है मै तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हूं और मेरा जवाबदेही लालू प्रसाद के प्रति है न की तेजप्रताप के प्रति। •लव जिहाद :के कुछ कानून ही लागू होंगे गुजरात में उच्च न्यायालय का आदेश। •भारतीय किसान यूनियन: (बीकेयू) सगंठन के कार्यकर्ताओं ने आरएसएस से मिलकर किए किसान बिल मे सुधार करने की पेशकश बोले किसानों को मिलेगा उनके हक। •यूपी सरकार: ने अखिलेश सरकार के तर्ज पर की योजनाओं की घोषणा युवाओं को फिर मिलेगा , लैपटाप, मोबाइल, स्मार्ट फोन ताकी सबको साथ मे एक साथ विकास हो। जिसकी घोषणा। •कांग्रेस: विधायको का कथित वीडियो हो रहा वायरल डिप्टी कलक्टर को मारने की धमकी।