कृषि कानून वापस होने पर हुई किसान की जीत- योगेश यादव
किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश प्रसाद यादव ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्षो बाद किसानों के आगे आखिरकार सरकार ने तीन काले कानून वापस ले ही लिए! इस तरह से भारत सरकार पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के सामने अपना हार स्वीकार मानते हुए घुटने टेक दिए, यह किसान के विरोध काला कानून 5 स्टेट के चुनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों बिल को वापस ले लिए हैं! पहले नरेंद्र मोदी भारत सरकार किसानों को यह जवाब दे की 700 किसानों की हत्या भारत सरकार ले रही है? MSP कानून को यथा शीघ्र लागू करें, इस प्रकार हम किसानों के और भी अनेक मांग है जिसे वार्तालाप कर किसान के मांगों को मानने का कृपा एवं उदार दिल दिखाएं, साथ ही साथ भारत के संसद में इस सारी समस्याओं को पारित कर किसान के हित में दिखाना होगा! किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि इस प्रकार या लोकतंत्र की जीत हुई और भारत सरकार की हार!
जय किसान जय जवान!