पिछले 90 दिनों से अधिक समय से देशभर से आए किसान दिल्ली से सटे सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं के अलावा अब देशभर में किसान महापंचायत हो रही है। राजस्थान में आयोजित एक किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने एक आदमी को खड़ा करके कहा कि ये तो महात्मा बन गया और आज नजर आया। इसके बाद राकेश टिकैत ने उस आदमी को बिठाते हुए कहा कि अब तुझे महात्मा नहीं बनने देंगे।

राजस्थान में आयोजित एक किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने अब राजस्थान का किसान कम दाम में अपना बाजरा नहीं बेचेगा। इसकी लड़ाई हमने आज से 10 से 15 साल पहले ही लड़ी। इस दौरान राकेश टिकैत ने एक रामरतन नाम के आदमी को खड़ा होने को कहा। जब वह आदमी खड़ा हो गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि ये विधानसभा में बाजरा जलाने के प्रदर्शन के दौरान मौजूद था। उस समय सिर्फ 10 से 15 लोग ही मौजूद थे। आगे राकेश टिकैत ने कहा कि जब हमने विधानसभा के गेट के बाहर ताला लगाया था तो ये छोड़ चला गया था और महात्मा बन गया था।

इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि अब ये मुझे 10-15 साल बाद दिखा है। फिर राकेश टिकैत ने उसको बैठने के लिए कहा और बोलने लगे कि बैठ जा, बैठ जा। अब हम तुझे महात्मा नहीं बनने देंगे। आगे राकेश टिकैत ने कहा कि जब ये आंदोलन छोड़ कर गया था तो उसके 15 दिन बाद मुझे इसकी चिट्ठी मिली। चिट्ठी में इसने लिखा था कि मैं डर गया हूँ और अब मैं आंदोलन नहीं कर सकता हूँ। 

आपको बता दूँ की पिछले दिनों हरियाणा की एक महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा था कि अबकी बार 4 लाख नहीं बल्कि 40 लाख ट्रैक्टर दिल्ली जायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि इसकी तारीख संयुक्त किसान मोर्चा के लोग मिलकर तय करेंगे।