बिहार: के नालंदा में शादीशुदा प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर शव के 6 टुकड़े कर डाले । शव के इन टुकड़ों को एक बोरी में भर उसे फेंक दिया।

गुरुवार को नालंदा पुलिस को बोरी में धड़ मिला था, जिसके बाद जांच में शव की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी नरेश चौधरी के 30 साल के बेटे विकास चौधरी के रूप में हुई थी।
पुलिस को आज विकास चौधरी का सिर मिला है जिसे धड़ से 50 किलोमीटर दूर फेंका गया था।
विकास चौधरी के धड़ को बोरी में भरकर नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के पास पंचाने नदी में फेंका गया था, जबकि सिर पुलिस को पटना के फतुहा के पास पुनपुन नदी से मिली।
पुलिस द्वारा बरामद धड़ को पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। वही पुनपुन नदी से बरामद सिर को भी आज ले जाया जा रहा है।
विकास की हत्या करने वाले दंपति रंजन कुमार और उसकी पत्नी ज्योति कुमारी नौसेना नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द निवासी है।
पुलिस का कहना है कि विकास की हत्या ज्योति के साथ अफेयर में होने के कारण ही हुई है। हालांकि हत्या के पीछे का कारण पुलिस अब तक नहीं बता पा रही है ।

संवाददाता नीतू यादव की रिपोर्ट