पटना जंक्शन गोलंबर के पास अतिक्रमण से प्रतिदिन लगते है जाम

पटना The स्टार इंडिया संवाददाता : पटना जंक्शन गोलंबर के पास अतिक्रमण से आए – दिन जाम की समस्याओं से लोगों को सामना करना पड़ रहा है। जंक्शन के गोलंबर के चारों तरफ फुटपाथ पर दुकान जमा है। जिससे गोलंबर के चारों ओर अतिक्रमण लगा हुआ है। जो जाम का प्रमुख कारण है। अतिक्रमण के चपेट में सड़क के आधे हिस्से होने के कारण गोलंबर पर अक्सर जाम लग जाता है।
सोमवार दोपहर 12:30 बजे जंक्शन गोलंबर के पास जाम के कारण गाड़ियों की कतार लगी हुई थी। पटना जंक्शन के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमण के कारण ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। कई बार उनकी ट्रेन भी छुट जाती है।

सडक पर टेम्पो के ठहराव के कारण गाड़ियो का लम्बी कतार लग जाती है ।

 

टेम्पु वाले यात्रियों को उठाने के लिए बड़ी संख्या में देर तक गोलंबर के पास रुके हुए रहते है , जिससे आम गाड़ीयों की आवा-जाही में समस्या होता है।
ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण जाम लगता है । पुलिस वही मुख्य दर्शक बन कर खड़ी रहती है ।

पत्रकार- नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट