जरूरतमंद लोगों के बीच बटा गया कंबल।
गया रेलवे स्टेशन पे अशाहय लोगों के बीच ( गरीबों की सेवा ही सच्ची मानवता ) के भाव रखते हुए लेट्स चेंज गया सस्थां के द्वारा कंबल बटाँ गया। मौके पर संस्था के अतुल सिंह मनोहर ,अमित शर्मा ,मगध बिट्स के संस्थापक पीयूष जी, मिशन मुस्कुराहट के संस्थापक शुभम जी युवा समाजसेवी कुमार सौरव मूर्ति, आशु , रितेश, सुधांशु, गौरव और अन्य लोग मौजूद थे।