रामपुर के धवपोखर गांव के पांच बच्चों को तालाब में डूबने से हुई मौत
सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

कैमूर जिला से रामाकांत मिश्रा के रिपोर्ट

Kaimur Bhabhua The Star india news:भभुआ/रामपुर – रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव के कुदारी मौजा के फकीराना तालाब में स्नान करने के दौरान डूब कर पांच बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर प्रखंड के धव पोखर गांव निवासी शिक्षक सुशील कुमार राम के पुत्री 12 वर्षीय अनुप्रिया, 10 वर्षीय अंशु प्रिया, 9 वर्षीय मधु प्रिया, सुनील राम की पुत्री अपुर्व प्रिया, एवं रोहतास धनकड़ा गांव निवासी जोखू कुमार के पुत्र 12 वर्षीय अमन कुमार को तालाब में स्नान करने के दौरान डूब कर मौत हो गई। पांच मासूम बच्चों की डूबने से मौत की खबर सुनने पर आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की खबर स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस ने पहुंच कर पांचो शवों का पंचनामा सदर अस्पताल भभुआ में कराया।घटना की खबर सुनते हैं कैमूर जिला पार्षद सह बसपा महासचिव बिहार विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। जिला पार्षद ने सभी मृतक परिजनों को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराने में अहम भूमिका निभाया। जिला पार्षद विकास सिंह ने बिहार सरकार एवं कैमूर डीएम से मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता देने का मांग किया है। पांचो बच्चों को एक साथ मौत होने पर कैमूर जिले में मातम फुर्ती देखा गया।