कैमूर जिले से रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट,,,,

सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

The Star India Patna: लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत रामपुर प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि, प्रमुख श्री घूरा सिंह यादव ,उप प्रमुख सुनील यादव ,,कल्याण पदाधिकारी, मुखिया भितरीबाध, उपस्थित रहे। बैठक मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने पर विशेष बल दिया गया ।सभी सोखता, जकसन चेंबर,आउट लेट, का उचित जगहों पर बनवाया जाय। साथ ही सभी वार्डो मे स्वच्छता सूल्क एवम साफ सफाई कूड़ा उठाव कार्य को सफलबनाने के लिए पंचायत स्तर पर 1कमिटी का गठन किया जाए। और सभी सामग्री जैसे ठेला, झाड़ू यदि सामग्री को स समय पर उपलब्ध कराया जाय। प्रखंड प्रमुख धुरा सिंह यादव ने कहां की बेलावं से लेकर करमचट डैम तक साफ सफाई अति आवश्यक है, क्योंकि करमचट डैम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है, दूर-दूर के लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। बैठक में प्रखंड समन्वयक रवि प्रकाश सहित सभी पंचायत सचिव, पंचायतसमिति सदस्य, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं मुखिया उपस्थित रहे।