बोधगया उद्यमिता विकास परियोजना द्वारा बोधगया नगर परिषद के सहयोग से नगर परिषद के सभागार मे पी एम् स्वनिधि योजना से जुड़े स्ट्रीट वेंडर्स (सड़क विक्रेता) के सशक्तिकरण के लिए पांच दिवसीय (7 – 11 नवंबर 2022) उद्यमिता विकास शिविर का शुभारंभ किया गया ।
बोधगया उद्यमिता विकास परियोजना का क्रियान्वन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एंट्रेप्रेन्योरशिप (आई.आई.इ/IIE) द्वारा किया जा रहा है जिसमें सिद्ध डेवलपमेंट रिसर्च ऐंड कंसल्टेंसी (SDRC) स्थानीय क्रियान्वन संस्था है। बोधगया की पवित्र नगरी में सूक्ष्म और छोटे व्यवसायों को मार्गदर्शन देना और प्रोत्साहित करना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। इस परियोजना के माध्यम से उद्यमियों को न केवल नया व्यवसाय शुरू करने के लिए, बल्कि उनके स्थापित व्यवसाय को और बेहतर बनाने एवं विस्तृत करने के लिए भी मार्गदर्शन एवं समर्थन प्रदान किया जा रहा है।
इस पंच दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों के सशक्तिकरण हेतु व्यापर से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी जिसमें मुख्य हैं:
# पी एम् स्वनिधि योजना एवं स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़े विभिन्न कानून की जानकारी
डिजिटल लेन देन- क्या करें और क्या नहीं एवं ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प्स
व्यवसाय की योजना और प्रबंधन- बहीखाता, व्यावसायिक जोखिम आदि
विक्रय – कैसे ग्राहकों को बनाये रखें
कार्यस्थल पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
इस शिविर में बोधगया के शहर प्रबंधक श्रीकांत कुमार जी, जिला स्किल एक्सपर्ट रवि प्रकाश जी, DAY-NULM के वरीय पधाधिकारी श्री देव कुमार जी, महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय फेलो मनीष राज जी, 1सामुदायिक उत्प्रेरक सुधा सिन्हा जी , नेशनल हॉकर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री गुलाब चंद प्रसाद जी , सदस्य शकील अख्तर जी और सिद्ध डेवलपमेंट रिसर्च ऐंड कंसल्टेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री रत्नाकर पाणिग्रही द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर के पांच दिवसीय उधमिता विकास शिविर की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित सारे लोगों को स्वछता शपत दिलाया गया तथा सारे लोगों ने अपने आस-पास साफ सफाई रखने और गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया।
आज के कार्यक्रम में मंच संचालन कुमार सौरव मूर्ति जी ने किया तथा कार्यक्रम में विवेक कुमार, शोभित सिन्हा, पीयूष राज, हेमंत कुमार, शिवा श्री नैंसी तथा सपना राज मौजूद रहे।