बीजेपी में शामिल होते ही शुभेंदु अधिकारी बेदाग़ हो गए हैं। बीजेपी ने उनके उस कथित वीडियो डिलीट कर दिया है, जिसमें वह टीएमसी के कई नेताओं के साथ किसी शख़्स से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिखे थे।

वीडियो डिलीट किए जाने के बाद बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह का जादुई कपड़े धोने का अभियान जारी है। बीजेपी में शामिल हो और धुलाई करके स्वच्छ बनकर उभरें।

दरअसल, नारद न्यूज़ नाम के एक चैनल ने 2016 में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसमें टीएमसी के कई नेता किसी शख्स से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिख रहे थे। कहा गया कि ये सभी टीएमसी नेता सामने वाली पार्टी को लाभ पहुंचाने के बदले घूस ले रहे हैं।

बीजेपी ने भी इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए उसे भ्रष्ट पार्टी बताया था।

इस वीडियो में दिखे दो नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। मुकुल रॉय तो पहले ही पार्टी में आ चुके थे, शुभेंदु अधिकारी ने भी 19 दिसंबर को पार्टी जॉइन कर ली।

इन दोनों के पार्टी जॉइन करते ही बीजेपी ने अपने यूट्यूब चैनल से इनका स्टिंग वाला वीडियो हटा दिया।

वीडियो डिलीट किए जाने के बाद अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी वीडियो में दिखने वाले सभी टीएमसी नेताओं को क्लीन चिट देगी या फिर उन्हीं को जो बीजेपी ज्वाइन करेंगे।

पत्रकार उमाशंकर सिंह ने डिलीट किए गए वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “इस स्टिंग में TMC के कई और नेताओं को भी क़ैद किया गया था। डिलीट करने का मतलब सबको क्लीन चिट या फिर उन्हीं को जो BJP का दामन थामें?”