सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

The स्टार इंडिया,बिहार,कैमूर: रामपुरा प्रखंड के करमचट
थाने के पुलिस में 20 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार करमचत थाना अध्यक्ष सुनित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार लोहंदी गांव में छापामारी किया गया जिसमें 20 लीटर देसी महुआ के साथ लोहंदी गांव निवासी अजय राम उर्फ मंटु राम पिता विश्वनाथ राम को गिरफ्तार किया गया जिसकी सभी कानूनी प्रक्रिया कर जेल भेजा दिया गया है और युक्ति के साथ मारपीट करने के कारण आरोपी को भेजा गया जाए करमचट पुलिस ने मारपीट करने आले आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया करमचट थाना क्षेत्र के चनकी गांव के रबी पासवान बताया जाता है थाना प्रभारी सुमीत कुमार सिंह ने बताया कि एक छात्र पढ़ने के लिए जा रही थी उसी के साथ उक्त आरोपी ने मारपीट किया जब युक्ति ने अपने माता-पिता से बताया युवती की के पिता थाने में आवेदन दिया था जिसके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट