कोरोना संकट के इस काल में एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ समय से मजदूरों, छात्रों से लेकर किसानों तक सभी की मदद करने को आगे आ रहे हैं. जो काम सरकार पांच सालों में नहीं कर पा रही है वो सोनू सूद चुटकी बजाते कर दे रहे हैं.
लॉकडाउन में मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर विदेश से छात्रों की वापसी हो या फिर दशरथ मांझी के परिवार की मदद, सोनू का हर काम लोगों के दिल में उन्हें खास जगह दे रहा है. ताजा मामला आंध्रप्रदेश के चितूर का है, जहां सोनू सूद ने के एक गरीब किसान का दर्द देखकर उसके घर ट्रैक्टर भी भिजवा दिया है.
सोनू सूद ने चित्तूर के गरीब किसान नागेश्वर राव को ब्रैंड न्यू ट्रैक्टर भिजवाया है. आंध्रप्रदेश के दूरगामी गांव में रहने वाले नागेश्वर के घर पर इस ट्रैक्टर की डिलीवरी हुई है. नागेश्वर राव ने सोनू सूद के इस स्पेशल गिफ्ट को लेकर उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रील लाइफ में सोनू भले ही विलेन हों लेकिन रियल लाइफ में वे हमारे लिए हीरो हैं. मैं और मेरा परिवार सोनू की इस मेहरबानी के लिए उन्हें नमन करता है.