योग्य शिक्षक अभ्यर्थी का कब होगा चयन 7th फेज प्राइमरी नोटिफिकेशन का आज चार साल हो गया इंतेज़ार किए भूख हड़ताल पर गए छात्र तेजस्वी पर भड़के अभ्यर्थी

आज चार वर्षों से लगातार लोकतांत्रिक तरीके से मांग करते रहे है अभ्यर्थी लेकिन हमेशा निराशा ही हाथ लगी आज पुनः भूख हड़ताल पर बैठे हैं अभ्यर्थी । एक अभ्यर्थी रिशव राज नाम का जो काफ़ी दुःख मन से कहता है कि राजद जेडीयू के इस जोड़ी ने हमारा भविष्य बर्बाद किया है। सितम्बर में तय हमारी बहाली का राजनीति का बलि दे दिया है। नहीं भूलेंगे आज उसका समय है कल हमारा भी बारी आयेगा हम भी जब जवाब देंगे।

आज 20 दिन हो गए है प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी का अनशन पर बैठे हुए अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं लेकिन ये सरकार जो की सुनने का नाम नहीं लेती है ।

कई साल का इंतज़ार, कई बार प्रदर्शन, 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना और अब 22 नवंबर से ‘भूख हड़ताल’ का ऐलान, शिक्षा मंत्री @ProfShekharRJD जी, क्या शिक्षक अभ्यर्थियों का नसीब उन्हें सड़क पर ही रखेगा? सरकार ‘हां या ना’ में जवाब क्यों नहीं देती?
#7th_चरण_प्राथमिक_विज्ञप्ति_जारी_करें ये बात अपने ट्विटर से मुकेश यादव नाम का अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री को लिखा है।

दरअसल बिहार में राजनीति ही नकारात्मक तरीके से की जा रही है आज माननीय नीतीश कुमार इनके साथ है तो जनवरी तक किसी और के साथ दिखाई देंगे आज शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर है तो कल कोई और तो फिर कौन इसमें सुधार करेगा इन लोगो से कुछ नहीं होगा ये बेरोजगारी का जड़ है जिसे इन लोगो ने ही मजबूत किया है तो फिर विकास कहां से होगा।

तेजस्वी यादव से आश था लेकिन अब वो सोचते भी नहीं है हम 2025 में जवाब जरूर देंगे। इनलोगो बीजेपी बिहार अध्यक्ष संजय जायसवाल बुलाए हैं फिर भी इनका कुछ नहीं होगा क्योंकि वो भी आज कई वर्षों से तो सत्ता में बने हुए हैं ही सभी राजनेता ने बिहार के छात्रों को धोखा दिया है सभी ने बिहार के छात्रों पर लाठियां बरसाया है दर्द का निवारण किसी ने नहीं किया।

ब्यूरो रिपोर्ट The स्टार इंडिया