रामाकांत मिश्रा का रिपोर्ट
बक्सर एसपी ने उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिस निरीक्षक संजय सिंह उर्फ सिंघम को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
बक्सर लोकसभा आम चुनाव 2024 को जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तादी से तत्पर रहते हुए जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सफलता पाई जो कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के लिए निश्चित तौर पर यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि साबित हुई।
वही इस सफलता पर बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने चुनाव के दौरान सदर अंचल पुलिस परीक्षा संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम को उनके उत्कृष्ट कार्य तथा बेहतरीन प्रदर्शन और कुशल नेतृत्व को देखते हुए उन्हें बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उड़ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह के कार्य शैली उनके उत्कृष्ट नेतृत्व को परिलक्षित करता है। क्योंकि उनके अपने कार्यों के प्रति समर्पण उत्साह और अंतर दृष्टि वास्तव में प्रशंसनीय है जो की अन्य पदाधिकारी के लिए अनुकरणीय भी है, वही बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के बाद उनके चाहने वालों और करीबियों द्वारा बढ़िया का ताता लगा हुआ है।