Udaipur kanhaiya lal merder LIVE: राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कन्हैया लाल नाम के टेलर का सिर कलम कर दिया गया। जिस अंजाम को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद हत्या के बाद वीडियो अपलोड कर ये साबित किए है की हत्या वो ही किए है ।

आरोपियों के द्वारा कन्हैया लाल का धारदार हथियार से गला रेत कर किया गया है। कन्हैया लाल पेशे से एक टेलर पर कपड़ों का सिलाई करता है। कपड़े सिलवाने के बहाने ही आरोपी दुकान में घुसे और हत्या का अंजाम दिए ।

हत्या के बाद राजस्थान में जन आक्रोश देख कर । गहलोत सरकार ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है। और सभी जिलों में धारा – 144 लगा दिया गया है। दोनों आरोपी को पकड़ लिया गया है दोनों प्रशासन के हिरासत में है। कन्हैया के परिजनों के लिए आर्थिक मदद के साथ साथ परिवार के दो सदस्य को नौकरी भी देने का ऎलान किया गया है।

कन्हैया लाल कभी नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट किए थे जिसके कारण ही इसका हत्या किया गया। वीडियो में आरोपी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे है। वीडियो बनाते हुए आरोपी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी धमक्की दिए है। की ये हथियार आपके गले के पास भी पहुंच सकती है।