सासाराम विशेष रिपोर्ट क्राइम (विशेष संवाददाता) :शिवसागर प्रखण्ड के सहायक थाना बड्डी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम खटोलिया में लक्ष्मण यादव के घर पर 31 मई 2022 की रात पांच लोगो ने हथियार के साथ घुसकर चोरी का अंजाम दिए । जिसमे चोरों के द्वारा लगभग 12 थान सोने की ज्वेलर्स और 1 लाख रुपए की चोरी किया गया। घर गांव से दूर होने के कारण चोर भाग निकले। छत के उपर सोई लक्ष्मण यादव की पत्नी जब आंगन में देखी तो कुछ 5-6 हथियार लिए और कुछ लोग लोग तला तोड़ रहे हैं जिसमें वो एक लड़का को पहचान भी गई थी जिसका नाम मनु(मोनू) कुमार है। इतने में चोरों को भी जानकारी हो गया की घर का लोग जग गए है तो चोर भाग निकले। लेकिन पीछे करते हुए घर के लोग सभी चोर पहचान गए। घर के लोग के साथ साथ मोनू भी सभी चोरों का नाम बता रहा है। जिनमे मुख्य आरोपी- संजय यादव (पिता चिरकुट यादव), मनु कुमार (पिता-योगेश्वर सिंह), मोती बिंद ( पिता- श्री कुशुन बिंद), मुशन बिंद (दयाल बिंद), सूरज बिंद (नारायण बिंद)। पूरे गांव के सामने मनु इन सभी चोरों का नाम बताया है जिसका वीडियो भी बनाया गया है साक्ष्य के रूप में।

 

जब चोरों कि जानकारी घर का लोग दे रहे है। चोरों में से एक स्वीकार भी कर रहा है कि हम भी शामिल थे और चोरों का नाम भी रख रहा है तो फिर अब तक जांच- पड़ताल क्यों नहीं हो पाया? इंस्पेक्टर के पास जाओ तो बोल रहा है जांच चल रहा है दरोगा साहेब सुनते नहीं जबकि लक्ष्मण यादव इन सभी बातों का शिकायत , एसपी से लेकर डीआईजी तक किए फिर भी अब तक सुनवाई नहीं हो पाया।

आरोपी मनु चोरों का  नामका खुलासा करते हुए-

चार दिन दौड़ने के बाद तो बड्डी थाना जाकर एफआईआर लिखे। जबकि एफआईआर से पहले चोरों को दरोगा जी पकड़ कर ले गए लेकिन कुछ पूछताछ नहीं किए और पुनः उन चोरों को छोड़ दिए जिसका गवाही पूरा गांव देने को तैयार है। इस पूरे कार्य को स्थानीय नेता से लेकर प्रशासन तक मिलीभगत से कर रहा जिसके कारण ये चोर भविष्य में भी घटना का अंजाम दे सकते है अब तक न्याय नहीं हुआ। अब सुशासन की सरकार में कुशासन कहां से आ गए।

चोरी का योजना और बॉक्स का खुलासा