पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद बीमारी के कारण मिली जमानत में राजनीति कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव से मुलाकात इसे प्रमाणित करता है । चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को गंभीर बीमारियों की वजह से स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है, लेकिन वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं। सीबीआई को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि लालू प्रसाद का यूपी में न कोई जनाधार है, न कभी वहां उनकी पार्टी के दो-चार उम्मीदवार विधायक बन पाए। लेकिन वे मुलायम और अखिलेश यादव से मिलकर केवल सुर्खियों में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विपक्ष का कोई दल नेता नहीं मान रहा, इसलिए वे कभी ममता बनर्जी को चाय पर बुलाते हैं, तो कुछ दूसरों को सुबह के नाश्ते पर बुलाते हैं।