कैमूर

पंचायत समिति बैठक में विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं होने से पंचायत समिति की बैठक स्थगित कैमूर के रामपुर प्रखंड के पंचायत समिति के बैठक में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थित नही होने से पंचायत समिति की बैठक स्थगित कर दिया गया आगामी 27 दिसम्बर को रखा गया । शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड इस्थित बहुद्देशीय भवन में शुनिश्चित किया गया था लेकिन बैठक में प्रखंड स्तरीय कुछ विभाग के पदाधिकारी को छोड़ अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नही हुये इसी कारण वश बैठक को स्थगित कर आगामी 27 दिसम्बर को पंचायत राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति द्वारा सुनिश्चित किया गया. पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत समिति की बैठक में किसानों सहित अन्य विभागों की समस्या है अगर उसके पदाधिकारी ही नहीं उपस्थिति है तो जनता व किसानों की अपनी समस्या किससे कहीं जाएगी पंचायत राज पदाधिकारी से सवाल पूछते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो इसकी जवाबदेही क्या है साथ ही यह भी कहा कि आगामी पंचायत समिति की बैठक में अगर सभी पदाधिकारी उपस्थित नही होते है तो वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जो भी पंचायत समिति का अधिकार व प्रावधान है उसके तहत कारवाई की जाएगी.बड़े दुख की बात है प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित है उसके बावजूद भी पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित नही हुये यह पंचायत समिति के बैठक की अवहेलना नही तो और क्या है । प्रमुख ने कहा कि देखा गया की अंचलाधिकारी अपने कार्यालय में यपस्थित है लेकिन बैठक में भाग नही ली। यह पदाधिकारियों की तानाशाही नही तो और क्या है।पंचायत समिति के सदस्य महिलाये , पुरुष ,मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधि तीस चालीस किलोमीटर से चलकर बैठक में भाग लेने व किसानों व अन्य लोगो की समस्या लेकर बैठक में निदान के लिए आते है लेकिन बैठक में पदाधिकारी ही गायब रहते है हमको तो लग रहा है कि दाल में काला है नही तो बैठक में आये वार्तालाप करते किसी भी समस्या को ले बहस कर योजनायों की समीक्षा के सात जाँच पड़ताल करते । पदाधिकारी बहाना बना कर जिला में मीटिंग है या क्षेत्र में है कोई न कोई बहाना बना पंचायत समिति की बैठक में भाग नही लेते है कि हमसे जबाब तलब होने लगेगी। जब कि बैठक का समय व दिन पूर्व से सुनिश्चित कर पत्र के माध्यम से जनकारी दी जाती है. प्रमुख ने यह भी कहा कि पंचायत समिति की बैठक से बड़ा कोई बैठक हो ही नही सकता यह महत्व पूर्ण बैठक है, चाहे व जिला पदाधिकारी की बैठक हो या डीडीसी साहब की बैठक हो। जब कि क्षेत्र के लगभग सत्तर हजार जनता की बात को लेकर जनप्रतिनिधि आते है लेकिन इस बात को सुनने को कोई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित ही नही तो बात सुनने को कौन तैयार है पंचायत राज पदाधिकारी से इस बिंदु पर जबाब तलब की । वही दिव्या शक्ति द्वारा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रखंड स्तर के जितने भी पदाधिकारी है कुछ को छोड़ कर उपस्थित नही हैं मैं तो नही सोची थी कि पदाधिकारियों के ऊपर कोई कार्यवाई की जाएगी पूर्व में भी जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी कि पंचायत समिति की बैठक में पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो पाते हैं उसके बावजूद भी स्थिति यह है कि पंचायत समिति की बैठक में कुछ को छोड़कर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो पाए इसके एवज में उनसे पत्र के माध्यम से जवाब मांगी मांगी जाएगी की पंचायत समिति जैसे मुख्य बैठक में क्यों उपस्थित नहीं हुए इसके साथ ही यह प्रावधान है कि अगर पंचायत समिति की बैठक पूर्ण नहीं हो पाती है तो उसके एवज में एक सप्ताह के अंदर पुनः बैठक करने का प्रावधान है जिसके अंतर्गत पुनः इस बैठक को आगामी 27 दिसंबर दिन मंगलवार को सुनिश्चित की जाती है.इस बैठक में अगर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित नही होते है तो कार्यवाई तय है.बैठक में उप प्रमुख सुनील यादव बालविकास से रीना केशरी,मनरेगा जेई मोहम्मद ऐनुलहक अंसारी स्वस्थ से प्रबन्धक मोहम्मद इमरान कृषि समन्यवक अनिल गुप्ता वआपूर्ति विभाग से सूर्यकांत कुमार सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।