महंगाई 6 सालों के चरम बिंदु पर है और कल तेल कंपनियों ने भी घरेलू गैस के दाम 144.5 रुपए प्रति सिलेंडर ( गैर सब्सिडी ) बढ़ा दिए है। यह पिछले 6 सालों की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है कहा जा रहा है कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों में तेजी आने की वजह से किया गया है।

वैसे क्रूड तो पिछले कुछ महीनों से काफी सस्ता हुआ है इसलिए यह आश्चर्य की बात है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर गैस के दाम बढ़ाने की बात की जा रही है? लेकिन हा कुछ दिनों पहले यह खबर जरूर आयी थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब कुकिंग गैस रिटेलिंग क्षेत्र में कदम रखा है।

दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी जामनगर में चलाती है। इसमें बड़ी मात्रा में LPG निकलती है। प्राकृतिक गैस के उत्पाद प्रोपेन और ब्यूटेन जिसका उपयोग एलपीजी बनाने के लिए किया जाता है।

उस प्राकृतिक गैस के दाम भी रिलायंस द्वारा मनमाने तरीके से कुछ महीने पहले बढ़ा दिए गए थे अब उसका असर रसोई गैस की कीमतों पर पड़ रहा है

शायद इसलिए ही रसोई गैस के दाम बढ़ाए गये है आखिकार रिलायंस ने जो झोले भर भर के फकीर को चन्दा दिया है उसको भी तो कहि न कही एडजस्ट करना जरूरी है न!

( ये लेख गिरीश मालवीय के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है )