राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार चुनाव के दौरान भाजपा ने वादों का पिटारा खोला था। उसमें एक वादा कोरोना के इलाज के लिए बिहारियों को मुफ़्त वैक्सीन देने का भी था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी से डरी मानसिकता के शोषण का भाजपा की राजनीति के ओछापन का वह नायाब नमूना था। महागठबंधन ने उस वक़्त चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की थी।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री जी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के फैलाव को लेकर चिंता बैठक की। उस बैठक में उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर राजनीति हो रही है।

हमें नहीं पता कि उनका इशारा किसकी ओर था, लेकिन तथ्य तो यही है कि कोरोना वैक्सीन के राजनीतिकरण की शुरुआत तो प्रधानमंत्री जी की पार्टी ने ही बिहार के चुनाव से की है। कहा कि प्रधानमंत्री जी की टिप्पणी के आलोक में हम अपेक्षा करते हैं कि भाजपा बिहार चुनाव के दौरान कोरोना वैक्सीन का राजनीतिकरण करने के लिए खेद व्यक्त करेगी।