सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ प्रखंड प्रमुख धरना में शामिल है

Aanganwadi News in Bihar Kaimur : रामपुर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बिहार राज्य आंगनवाड़ी संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास क्षेत्र के सभी केंद्र की आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं द्वारा अनिश्चिकालीन हड़ताल के 11 वें दिन प्रखंड के बाल विकास परियोजना प्रांगण में आगनवाड़ी कार्यालय के समक्ष धरना दे रही है. जिसकी अध्यक्षता संगीता कुमारी व संचालन रीना देवी ने की .धरना के 11वें दिन प्रखण्ड प्रमुख घुरा सिंह यादव,उप प्रमुख सुनील सिंह यादव अन्य बिडिस ने सेविका सहायिका के हड़ताल का समर्थन किया . वही प्रमुख ने कहा की सेविका सहायिका कर्मी में निचले टपके की कर्मी में आती है लेकिन सरकार द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के साथ साथ अन्य कई योजनाओं में इनसे कार्य कराया जाता है जब मैं और मेरा समिति इनके अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन करता है.उप प्रमुख द्वारा भी इनके हड़ताल का समर्थन किया गया.वही उसके बाद अध्यक्षता कर रही संगीता कुमारी द्वारा 20 सूत्री मांगो का वीज्ञापन प्रखण्ड प्रमुख को दिया गया. सेविका सहायिका द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है..सेविका सहायिका नारेबाजी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाय हाय, हमारी मांगे पूरी हो,हम भारत की नारी है,फूल भी चिंगारी है. जहा न जाए कोई गाड़ी वहा जाए आंगनवाड़ी सहित कई प्रकार की नारे लगा रही थी. उनलोगो का कहना है की जबतक सेविका सहायिका को मांगे पूरी भी होंगी हमलोग की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी .इस मौके पर सेविका सुशीला देवी, सोनाली कुमारी लालती देवी, प्रीति कुमारी अंबी खातून सहित दर्जनों आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और प्रखंड प्रमुख धरना में शामिल रहे.

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट