RJD के सर्वेसर्वा लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मिलने पहुंचे झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को रांची पुलिस ने रोक लिया। पावर दिखाते हुए पुलिस अफसरों ने रिम्स के बाहर मंत्री बादल पत्रलेख और सत्यानंद भोक्ता को साफ मना कर दिया। थानेदार ने दोनों से कहा था कि वे मिलने नहीं जा सकते। हालांकि, इस पर दोनों पक्षों में बहस हुई। पत्रलेख अड़ गए और बोले कि मिलने जरूर जाऊंगा, फिर चाहे जबरदस्ती ही क्यों न जाना पड़े। दोनों मंत्रियों के साथ उस दौरान विधायक सुरेंद्र राम और आरजेडी नेता संजय यादव भी थे।

हुआ यूं कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेजस्वी के साथ पत्रलेख वॉर्ड पहुंचे। पर थाना प्रभारी ने उन्हें रोका। कहा- अनुमति लेकर आइए। इसी बीच, भोक्ता भी वहां आ गए थे। मगर पुलिस अपने रुख से टस से मस न हुई। बादल इसके बाद अड़ गए कि वह तो लालू से मिलकर रहेंगे…भले ही जबरदस्ती जाना पड़े। पर पुलिस रास्ता रोके रही। थक-हार कर बादल को बाद में लौटना ही पड़ा। भोक्ता को भी इसी तरह लालू से बिना मिले वापस जाना पड़ा

दरअसल, लालू से केवल तीन ही लोग मिल सकते थे। ऐसे में पुलिस ने मंत्रियों को लालू के पेइंग वॉर्ड के बाहर ही रोक लिया था। बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया, “तेजस्वी समेत सिर्फ तीन लोगों को लालू से मिलने की अनुमति थी। यही वजह थी कि दोनों मंत्रियों को नहीं मिलने दिया गया

लालू की सेहत को लेकर चिंता में छोटा बेटाः पिता से महीनों बाद मुलाकात करने और हाल जानने के बाद तेजस्वी बोले कि उनकी बीमारी को लेकर वह चिंता में हैं। चूंकि, पिता की किडनी 25% ही एक्टिव है। ऐसे में आशंका रहती है कि कहीं उन्हें डायलिसिस की जरूरत न पड़ जाए। दिल्ली के बड़े डॉक्टरों के साथ परिवार के डॉक्टरों से संपर्क साध रहे हैं। बता दें कि लालू से छोटे बेटे की बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यह पहली भेंट थी।

लालू प्रसाद यादव की तबियत ठीक- RIMS निदेशकः चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबियत ठीक है। वह रिम्स में चिकित्सा लाभ ले रहे हैं, जबकि उनका इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद को मीडिया में अनधिकृत बयानबाजी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। झारखंड के कारा महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से प्राप्त लालू प्रसाद यादव की नवीनतम चिकित्सा रिपोर्ट का हवाला देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थिर है और उनके स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।