अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन की विधिवत शुरुआत आज से हो गई। आज सबसे पहले श्रीगणेश पूजन हुआ। इसके बाद पूजा पाठ का क्रम 5 अगस्त तक जारी रहेगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे। मेहमानों की लिस्ट में कुछ मुस्लिम भी शामिल हैं। ये हैं – मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब, इकबाल अंसारी, लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री मुहम्मद शरीफ। अयोध्या का पहला निमंत्रण राम मंदिर केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को दिया गया।

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को अयोध्या में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन समारोह का आमंत्रण मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह प्रधानमंत्री को रामनामी और मानस भी भेंट करेंगे।

‘राम की नगरी में रहना सौभाग्य की बात’
निमंत्रण मिलने के बाद अंसारी ने कहा कि भूमि पूजन के कार्यक्रम में भागीदार बनकर उन्हें मंदिर निर्माण में सहभागी बनने का मौका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाकर विवाद खत्म कर दिया है। अब आगे कोई विवाद नहीं होना चाहिए। दोनों मिलकर रहें। अंसारी ने कहा कि भगवान राम किसी एक के नहीं सारे समुदाय के हैं। हम उनकी नगरी में ही रहते हैं, यह सौभाग्य की बात है।