देश के अन्नदाता सड़कों पर तीन कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन तीन कृषि कानूनों को पास किया गया है उन्हें मोदी सरकार ने बिना किसानों से चर्चा किए पास कर दिया।

अब किसान इसको वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह मोदी सरकार की किरकिरी होने के बाद बीजेपी नेता, मीडिया और बीजेपी आईटी सेल बचाव में आ गया है।

सरकार के बचाव में बीजेपी नेता और मीडिया इतना नीचे गिर गई कि उन्होंने किसानों को आतंकवादी तक बता दिया।

बीजेपी के कई प्लेटफॉर्म से और मीडिया में किसानों को ‘खालिस्तानी आतंकी’ बोला जा रहा है। मगर किसान चुपचाप अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले दिनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक किसान के बेटे सुखबीर सिंह की शहादत सीमा पर हो गई जोकि भारतीय सेना में थे। लेकिन फिर भी किसानों को आतंकी बोला जा रहा है!

इस खबर को शेयर करते हुए महशूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने ट्वीटर पर लिखा कि, “एक किसान के बेटे सुखबीर सिंह की जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी करते समय शहादत हो गई। हम किसान हैं, आतंकवादी नहीं।”

दिलजीत के इस भावुक ट्वीट को री ट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने हैरानी जताते हुए लिखा है कि,

“दिलजीत का ये ट्वीट दिल चीर गया है। मुसलमानों के बाद अब सिखों को कहना/लिखना पड़ रहा है हम आतंकवादी नहीं हैं। क्या देश बना दिया है आपने नरेंद्र मोदी?”