रामपुर प्रखंड के बी आर सी मुख्यालय पर रसोइयों का दूसरे दिन भी धरना रहा जारी।

The star india kaimur
: रामपुर कैमूर प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोइया फ्रंट शाखा रामपुर प्रखण्ड जिला कैमूर के तत्वधान में बी आर सी रामपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता फ्रंट के प्रखण्ड अध्यक्ष जलंधर सिंह ने किया।
इस धरना कार्य क्रम में अध्यक्ष नें कहा कि इस भीषण महंगाई में हम रसोइयों को मात्र 1650 रुपया प्रतिमाह मिलता है, जिसमे 10 माह का ही मानदेय का भुगतान किया जाता है । लोगों ने कहा कि प्रतिदिन मात्र 55/रुपया ही मजदूरी के रूप में पड़ता है। इस धरना के माध्यम से भीषण महंगाई को देखते हुए 10,000/ रुपये प्रति माह, रसोईयों को विशेष अवकाश,एवं 12 महीने का वेतन का भुगतान करने का मांग किया।
प्रमिला देवी एवं अनुपमा देवी नें कहा कि यदि हम लोगों के मांगों पर सरकार बीचार नहीं किया तो 07 एवम 08 नवंबर को रसोइयों का भूखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ रैली का भब्य आयोजन पटना के गर्दनी बाग में किया गया। इस रैली में तमाम रसोइयों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनावें।
इस धरना में प्रमिला देवी, अनुपमा देवी,सरिता देवी, चिंता देवी, उषा देवी, रचला कुँवर, ललिता देवी, राधिका देवी, उर्मिला देवी, मानती कुँवर, जिउती कुँवर, निर्मला देवी, विमला देवी, रमावती कुँवर, शारदा देवी, अकाली कुँवर, जागी देवी, रजवंती देवी, मलती देवी, एवं मोतिया देवी इत्यादि सैकडो की संख्या में रसोइयों ने भाग लिया।

रामाकांत मिश्रा की कैमूर से रिपोर्ट