Maharashtra NEWS- शिवसेना के शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन के बाद राजभवन में 7:30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए। वहीं महाराष्ट्र के दो बार सीएम रह चूके देवेन्द्र फडणवीस को बहुत मनाने के बाद अमित शाह व जेपी नड्डा का कॉल आने के बाद फडणवीस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंचे और शपथ लिए शपथ के समय फडणवीस तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारे खूब गूंजे राजभवन में।106 विधायक बल के बाद भी बीजेपी के द्वारा डिप्टी सीएम पद लेकर खुश रहना बीजेपी के रणनीति का एक भविष्य पर आधारित राजनीति है।

एकनाथ शिंदे 39 विधायकों के साथ सीएम पद का शपथ लिए । शपथ लेने के बाद सवाल ये उठाए जा रहा है की गोवा से शिंदे गुट का विधायक कब आयेंगे।

महाराष्ट्र के राजनीति में फडणवीस का शांत रहना इससे क्या कवायद लगाए जा रहे है? क्या फडणवीस सरकार में बने रहेंगे या उद्धव के साथ भी जाने का विचार बनाएंगे ?

एकनाथ शिंदे शपथ लेते समय बालासाहेब के नाम से शुरूआत किए । वहीं बीजेपी भी सीएम पद एकनाथ शिंदे को दे महाराष्ट्रवासियों तथा शिवसैनिक को ये बताने का कोशिश किए है कि महाराष्ट्र में सरकार शिवसैनिको का ही है। जिससे महाराष्ट्र में शिवसेना के शिवसैनिक महाराष्ट्र में तोड़ फोड़ कर रहे है शिंदे के पोस्टर पर कालिख लगाएं जा रहे हैं उन सभी को रोका जाए । शिंदे को सीएम बनते ही शिवसैनिक शायद शांत हो सके

The स्टार इंडिया www.thestarindia.in