बिहार

बिहार में महागठबंधन की सरकार आते ही चारो तरफ हत्या होने की घटना दिखाई दे रही है। आज यदि आप सुबह जगते है तो आपको न्यूजपेपर और आपके व्हाट्सएप पर संदेश हत्या का ही मिलता है। इस तरह का ही एक घटना राजधानी पटना के करबिगहिया से आ रहा है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किराना दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी। चिरैयाटांड़ पुल के नीचे एक किराना होलसेल दुकान को कुछ बदमाश जो कि बाइक से थे लूटपाट के लिए पहुंचे थे। जैसे ही बदमाशों ने दुकान को लूटना चालू किया तो दुकानदार ने उन लोगो का विरोध किया जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है राहुल का मौके पर मौत हो गया जब बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागना चालू किया तो। यह मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है मामले की जांच पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

बात कुछ भी सरकार को आते ही अपराध तो बढ़ गया है । जब पटना जैसे शहर में अपराध हो रहा है तो आप पूरा बिहार में क्या उम्मीद लगा सकते है? इस घटना से जक्कनपुर थाना क्षेत्र में काफी तनाव है लोगो ने विरोध जताया दुकानें बंद किए स्थानीय लोगो ने कुछ बदमाशों को पकड़ भी लिया लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।

घटना के बाद पूरा क्षेत्र हल्ला हो हंगामा में बदल गया लोगो का आक्रोश चरम पर था । मौके पर कई थाना की प्रशासन पहुंची और तनाव को ठीक किया। सदर एसपी सरदार संदीप सिंह ने बताया की स्थानीय लोगों ने कुछ बदमाशों को पकड़ कर प्रशासन के हवाले किए है। राहुल का शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

फिर भी बात बिहार की सुशासन और बिहार की प्रशासन पर तो उठती है कि आख़िर क्या बात है कि बिहार में इतना घटना तेजी से हो रहा है। आज लोगो की बात की जाए तो सभी लोग इस सरकार से डरे और सहमे हुए है ये घटना केवल पटना की नहीं बल्कि पूरा बिहार की है जहां लोग सुरक्षित नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट The स्टार इंडिया