कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड के दो ऐसे गांव है । जिस गांव मे आज भी नेटवर्क नहीं रहता है। यहां लोगो को

रहने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और लोग गांव से बाहर जाकर पेड़ पहाड़ियों के सहारा लेते हैं। ग्रामीणों के साथ – साथ प्रशासन को भी दिक्कत होती है ग्रामीणों के मोबाइल पर नहीं बजती है रिंगटोन भीतरी बांध और वाराडीह के ग्रामीणों के पास मोबाइल है पर रिंगटोन नहीं बजता है इस गांव में रहने के दौरान इमरजेंसी में कभी बात करना होता तो पेड़ों की सहारा लिया जाता है ।

गांव से बाहर निकल कर पहाड़ियों का सहारा लेते हैं मुखिया और प्रमुख घूरा सिंह यादव का कहना है कि मेरे यहां नेटवर्क की समस्या काफी गंभीर है। प्रमुख ने कहा कि मेरे यहां ऐसा नहीं है पंचायत में विकास नहीं हुआ है बिजली से लेकर सड़क और मिडिल स्कूल हाई स्कूल भी है नेटवर्क के सुविधा नहीं रहने से बहुत कार्य प्रभावित हो जाता है।

जब हमारा बता हाई स्कूल का हेड मास्टर संतोष कुमार से बात हुआ तो उनके द्वारा बताया गया हम लोग की नेटवर्क चलते काफी समस्याएं का सामना करते हैं

 

रामाकांत मिश्रा की कैमूर से रिपोर्ट