The Star Indiaप्लस टू अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आज सीएम हाउस के बाहर पहुंचे लेकिन प्रशासन ने सभी को मौके से हटा दिया, अथिति शिक्षकों का साफ-साफ कहना है कि अब हम लोगों की उम्र सीमा भी खत्म हो गई है, कई साल तक हम लोगों ने बिहार सरकार में सेवा दी है,सरकारी विद्यालयों में पढ़ाया है लेकिन इसके बावजूद अब सभी को हटाया जा रहा है। बता दे की लंबे समय से अथिति शिक्षक अपने मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे है लेकिन अब तक इनका सुना नहीं गया है और आज जब सीएम हाउस के बाहर फरियाद लेकर पहुंचे तो सभी को प्रशासन ने हटा दिया। अथिति शिक्षको का कहना है की 2 महीने से हम लोग मांग कर रहे है लेकिन सरकार नहीं सुन रही है,इस दौरान सीएम हाउस के बाहर एक महिला अथिति शिक्षक फूट फुट कर रोने लगी और कहा आज हम लोग रोड पर आ गए है।

ब्यूरो पटना