नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के सामने झुक गए । खेल दिए एक और खेल 2024 में बड़ा उलटफेर

Gujarat election live 2022 live news in hindi : गुजरात में विधानसभा का चुनाव होने वाला है । मीडिया सर्वे की बात की जाए तो इस बार 27 वर्ष के बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने में आम आदमी पार्टी का पूरा दमखम के साथ तैयारी करना बीजेपी का टेंशन बढ़ा दिया है। गुजरात के 182 विधानसभा सीटो पर एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होने है और आठ दिसंबर को परिणाम भी आ जायेंगे।

लाइव अपडेट

गुजरात विधानसभा चुनाव में बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता ‘मधुसूदन मिस्त्री’ के औकात वाले बयान पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोरदार पलटवार किया है।पीएम मोदी ने गुजरात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस कहती है कि मोदी को औकात दिखा देंगे। यह अहंकार है कि मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे। वे राजपरिवार से हैं, मैं आम परिवार से हूं, जनता का सेवक हूं, मेरी पहले से ही कोई औकात नहीं है। उन्होंने (कांग्रेस ) ने क्या-क्या नहीं कहा, नीच कहा, गंदी नाला का कीड़ा कहा, हमारी औकात नहीं है, अरे, विकास के मुद्दे पर चर्चा करो न। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था कि जब गुजरात में एक साइकिल नहीं बनती थी और आज विमान बनवा रहे हैं यही है मेरा और मेरी पार्टी का औकात ।

पीएम ने ये भी कहा कि,विकास की चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? किसने कितना काम किया, यह चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? पानी पहुंचा कि नहीं, बिजनी पहुंची कि नहीं, यह चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? कांग्रेस को पता है कि बीजेपी का तो जबदस्त रिकॉर्ड है। कांग्रेस विकास के मुद्दे की चर्चा नहीं करती है, ये कहती है आ मोदी ने नी औकात बताबी देसू औकात.. (इस मोदी को औकात बता देंगे औकात..) मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, अहंकार है ये भाइयों अहंकार.. मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, अरे मां-बाप.. आपको तो पता राजपरिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं, मेरी कोई औकात नहीं थी, आपको मेरी औकात दिखाने की जरूरत नहीं है। अरे, मैं तो सेवक हूं सेवक, मैं तो सेवादार हूं,सेवक की, सेवादार की कहीं औकात होती है?’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘अरे आपने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा, मौत का सौदागर कहा, गंदी नाली का कीड़ा कहा, आपको जो कहना था वो कहा, आपको हमारी औकात बताने की जरूरत है? हमारी कोई औकात नहीं थी। मेहरबनी करके विकास के मुद्दों की चर्चा करो। गुजरात को विकसित गुजरात बनाने के लिए आओ मैदान में। औकात बता-बात खेल से न भागो भाई।’

ब्यूरो रिपोर्ट The स्टार इंडिया