5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन होगा, इस भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगें, पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को असदुद्दीन ओवैसी ने सेकुलरिज्म के खिलाफ बताया है, ओवैसी के इस बयान के बाद भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने जोरदार पलटवार करते हुए राष्ट्रपति भवन की इफ्तार पार्टी याद दिलाई है।

दरअसल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के भूमिपूजन में शामिल होनें का विरोध किया और इसे सेकुलरिज्म के खिलाफ बताया है। साथ ही ओवैसी ने कहा है कि हम बाबरी को नहीं भूलेंगे। ओवैसी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जब राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी होती थी तब कहां थी धर्मनिरपेक्षता ( सेकुलरिज्म )

बेंगलुरु से युवा भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपनें ट्वीट में लिखा, जब देश के राष्ट्रपति और राज्यों के सीएम अपने आधिकारिक आवास पर इफ्तार पार्टी आयोजित कराते थे तब आपकी धर्मनिरपेक्षता कहां थी?’ सूर्या ने आगे आरोप लगाया, मंदिर को गिराकर मस्जिद बनाई गई थी। उस गलती को अब सुधार दिया गया है। भाजपा सांसद ने आगे लिखा, हमें रजाकारों से संविधानवाद का पाठ सीखने की जरूरत नहीं।