कोविड हॉस्पिटल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने कराया है. कोविड-19 के उपचार संबंधी सभी सुविधाएं सीएसआर के तहत टाटा समूह और बिल गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से दी जा रही हैं.
देश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही तेजी से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में 400 बेड के कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. यह अस्पताल नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित है.
इस दौरान डीएम सुहास एल. वाई. सहित अन्य अधिकारी और डॉक्टर्स वहां पर मौजूद रहे. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में कुल 400 बेड्स की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें फिलहाल 180 बेड्स उपलब्ध होंगे. अस्पताल में डायलिसिस और वेंटिलेटर की भी व्यवस्था होगी. इसमें 28 चिकित्सक और 80 से ज्यादा अर्द्धचिकित्साकर्मी मौजूद होंगे.
कोविड हॉस्पिटल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने कराया है. कोविड-19 के उपचार संबंधी सभी सुविधाएं सीएसआर के तहत टाटा समूह और बिल गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से दी जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने हॉस्पिटल की सातवीं मंजिल पर अधिकारियों के साथ नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगभग 2 घंटे समीक्षा बैठक भी की. नोएडा में अब तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 43 लोग जान गंवा चुके हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में तकरीबन 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इसके अलावा ड्रोन कैमरे चलाने को लेकर सख्त आदेश जारी किए थे ताकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो.