वैशाली :

बिहार का सोनपुर का मेला जब भी लगता है वो चर्चा में ही रहता है सोनपुर मेला का उदघाटन धूमधाम से किया गया था। बिहार गरीब राज्य है हमारे यहां बड़े थियेटर की कोई जरूरत नहीं है सोनपुर मेला में लगाने की हम उसी थियेटर में लगे पैसा का बिहार के स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च करे तो बिहार विकसित राज्य बन सकता है । हरिहर क्षेत्र में लगे एशिया के सबसे बड़े सोनपुर मेले से बड़े हादसे की खबर आई है। मेले में झूला टूट कर गिर गया है।

इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है की यह हादसा तब हुआ जब कई लोग झूले का आनंद ले रहे थे। इसी बीच झूले का बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे झूले पर चढ़े लोग अचानक नीचे गिर गए। जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है। तत्काल मेले में मौजूद लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं प्रशासन भी बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित रखने का कदम उठाई है। अभी ये मेला 5 दिसंबर तक चलेगा इस मेला को देखने के लिए एशिया के कोने – कोने से लोग आते हैं और मेला का आनंद लेते हैं।

बिहार में लगे सोनपुर मेला में पहले दिन नौटंकी प्रोग्राम किया जाता था पहले यूपी बिहार से नौटंकी करने वाला टीम को बुलाया जाता था। आज धीरे – धीरे अश्लीलता घर कर गया है । आज इस मेला में अश्लीलता उस स्तर तक बढ़ चुका है कि अब बड़े बड़े मंच नाच के लिए सजाए जा रहे है। आज मस्ती का साधन बन चुका है सोनपुर मेला