शिवरात्रि के शुभ अवसर पर कैलाश गिरी धाम बड़वा पहाड़ी के ऊपर हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

The Star India,Kaimur:रामपुर प्रखंड अंतर्गत नौहटा गांव के समीप बड़वा पहाड़ी के ऊपर प्राचीन शिव मंदिर जहां हर वर्ष महाशिवरात्रि एवं सावन के पावन महीने में अंतिम सोमवार को बृहद मेले का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज लाखों की संख्या में कैमूर जिले ही नहीं बल्कि बक्सर रोहतास आरा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु भक्तिभाव से भोले भंडारी का दर्शन करने के लिए उपस्थित होते हैं, इस वर्ष मेले की तैयारी में भभुआ जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का सबसे विशेष सहयोग रहा लल्लू पटेल ने बताया कि इस मंदिर के विकास हेतु मैं तन मन से समर्पित हूं मैं नेता रहूं या ना रहूं परंतु भोले भंडारी का साथ कभी नहीं छोडूंगा आप सभी का स्नेह प्यार मिलता रहा तो मैं कोशिश करूंगा कि यह बड़वा पहाड़ी एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो। वही थाना अध्यक्ष बेलावं अनीश कुमार के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किया गया था जिसमें महिला आरक्षी एवं पुरुष आरक्षी हर चौक चौराहे पर तैनात दिखे। साथ ही और सामाजिक तत्वों पर नजर रखने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे से पूरे मेले की निगरानी की जा रही थी जो थाना अध्यक्ष कंट्रोल रूम से ही हर जगह दृष्टि डाले हुए थे। कैलाश गिरी धाम विकास समिति के अध्यक्षअर्जुन लगभग 60 कार्यकर्ता के साथ विधि व्यवस्था को बनाने में तत्पर रहे। पुलिस प्रशासन के द्वारा कतार वध श्रद्धालुओं का लाइन लगाकर जलाभिषेक करने में भरपूर मदद किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत बेलावं के मुखिया प्रतिनिधि अनिल बैठा। मुखिया खरेंदा दीपक कुमार, पूर्व मुखिया लाल बिहारी सिंह, हरिश्चंद्र प्रसाद प्रजापति, शिवपूजन प्रसाद बिंद, सहित सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट