अति आवश्यक कार्य
————————————
पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार जी के कार्यालय कक्ष मे दिनांक 20-5-2023 को हुए वार्ता हुई एवं आश्वासन मिला एवं हस्तगत कराए गए आवेदन पत्र पर विभाग सचिव से हुई वार्ता के वाद दिए गए आश्वासन का असर दिखने लगा है जिसमे जून – जुलाई 2023 मे अतिरिक्त आवंटन की माँग की गई है ।
इस लिय बिहार के 38 जिला के सभी जिला अध्यक्ष महामंत्री, सभी अनुमन्डल अध्यक्ष सचिव , सभी प्रखण्ड अध्यक्ष सचिव से अनुरोध है कि आप सभी अपने अपने अनुमन्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यपालक सहायक से सम्पर्क स्थापित कर विक्रेता हीत मे विभागिय सचिव के निर्देशानुसार समय 6-6-2023 तक के अन्दर अतिरिक्त आवंटन वनवाने के लिय कार्य करना है इसे अति आवश्यक समझेगे ?
विभागिय सचिव विनय कुमार जी के निर्देशानुसार बिहार के किसी भी जिले का जूलाई के आवंटन से अधिक चावल या गेहूँ की जरूरत है तो वह दिनांक 6-6-2023 तक बिहार के 38 जिला में अपने अपने जिला के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से जन वितरण विक्रेताओ की आवश्यकतानुसार AepDS portal पर अतिरिक्त आवंटन बनाकर भेजवा देंगे ।
और यदि कोई जिला जून वितरण के जूलाई आवंटन का ‘ उपयोग कर रहे हो तो उसे जूलाई माह क एकमुस्त अतिरिक्त आवंटन की माँग प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से कराना होगा ।
इसी तरह कुछ जिले अपर्याप्त मासिक आवंटन में विक्रेताओं की शिकायत कर रहे है वैसे जिलो कां जुलाई के स्वीकृत आवंटन के उपर अतिरिक्त एक मुस्त आवंटन की माँग SDO एवं MO के माध्यम से कराना होगा
नोट : जुलाई माह के आवंटन के साथ साथ एक मुस्त अतिरिक्त आवंटन के लिय SDO एवं MO के माध्यम से अतिरिक्त आवंटन वनवाकर तुरन्त भेजवाने की कृपा करेंगे
विभागिय सचिव एवं सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से अतिरिक्त आवंटन बनाने का आदेश दिया गया है
आपका
बरूण कुमार सिंह महामंत्री फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन