Delhi: दिल्ली स्थित निजामुद्दीन (Nizamuddin) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamat) के मुखिया मौलाना साद (साद) को पकड़वाने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। अगर कोई भी इस कोरोना फैलवाने के आरोपी साद को पकड़वाने में मदत करता है तो उसे 51000 Ru दिए जाने की बात कही गई है। यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने की है।

वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने सरकार से मांग की है कि मौलाना साद (Maulana Saad) पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए और गिरफ्तार कर जेलसलाखों के पीछे भेजा जाए। जमात मुखिया मौलाना साद पर देश की जनता को कोरोना महामारी के कहर में झोंकने का आरोप लगया है

खिलाड़ी शूटर वर्तिका सिंह का ऐलान

खिलाड़ी शूटर वर्तिका सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के हजारों लोगों को इकठ्ठा कर मौलाना साद ने पूरे देश को बड़े विशेस खतरे में डाल दिया है। मरकज (Markaj) से निकले हजारों लोग COVID-19 वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके कारण पूरे देश में संक्रमण काफी तेजी से फैला। मौलाना साद ने देश के साथ गलत काम किया है। उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।