चक्रधरपुर रेल हादसा में तीन लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द,
चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हुआ है. हावड़ा से मुंबई में जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 15-20 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे पर एक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन हादसा हुआ तो इसके बाद जोरदार धमाका. यात्रियों में चीख पुकार मच गयी थी. जिससे सुनने के बाद हमलोग घर से बाहर निकले और यात्रियों को किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकाला. उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन में सवार सभी यात्री डरे हुए थे. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें और क्या नहीं.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अब तक 16 कोच पटरी से उतरी हैं. इसमें एच1, एच2 और ए 1, ए 2 एसी बोगी हैं. बाकी 5 स्लीपर कोच हैं. ट्रेन में सवार यात्रियों को 7 से 8 बसों में शिफ्ट किया गया है.