आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम इकाई के द्वारा शंकर महाविद्यालय में छात्रों को हो रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर के आकाश गुप्ता के नेतृत्व में वहां के प्रिंसिपल महोदय जी से मुलाकात हुई।तो उन्होंने बताया कि जो यह असाइनमेंट जमा होने में समस्या हो रही है यूनिवर्सिटी अब तक से भेजा ही नहीं था जिस पर सिग्नेचर कराया जाए लेकिन आज से महाविद्यालय में असाइनमेंट जमा होने लगा है और महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि जो भी कॉलेज है वह विद्यार्थियों की वजह से ही चलता है और विद्यार्थी पढ़ने नही सिर्फ उस बात के लिए जा रहे हैं जब एग्जाम हो या फॉर्म फिल अप करना हो लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए और जगह है और वहां नहीं जाएंगे तो फिर आपको कोई भी समस्या का निदान होगा कैसे वहां मिलने के बाद यह पता चला कि कॉलेज के प्रॉफेसर बच्चों को मपढ़ाने के लिए तैयार भी है। पर बच्चे नही जा रहे है। इस मौके पर नगर मंत्री सूरज सिंह, नगर सह मंत्री रौशन पांडेय,कॉलेज मंत्री रमन रोहतश्वी, अकाश कुमार गुप्ता, रमन रोहतासवी, विकासार्थ प्रमुख पुनीत पांडे ,चंदन कुमार, आदि मौजूद रहे