पटना = इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू होगा। बिहार बोर्ड के छात्र अभी आवेदन कर पाएंगे। छात्र आवेदन ओएफएसएस वेबसाइट https://t.co/9mt7NKUriA पर जाकर करेंगे। बोर्ड द्वारा लिंक डाल दिया गया है। छात्रों को आवेदन करने का मौका 28 जून तक मिलेगा।
पटना = आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय-2 के तहत फैसला
SDM, BDO, CO, थानाध्यक्ष के पदस्थापन में महिलाओं की भागीदारी
35% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश
बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बड़े निर्णय ले चुके हैं. इसी क्रम में अब बिहार सरकार नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देने के बाद अब क्षेत्रीय स्तर के पोस्टिंग में आरक्षण देने जा रही है. नीतीश सरकार ने इसको लेकर एक आदेशभी जारी कर दिया है. इसके तहत सरकार ने क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े विभागों को स्पष्ट रूप से कहा है कि एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की पोस्टिंग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश में साफ तौर पर यह बताया गया है कि महिलाओं की यह भागीदारी 35 प्रतिशत तक की जाए.मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को चिट्ठी लिखी है. समान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि क्षेत्रीय प्रशासन जैसे अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के पदस्थापन एवं स्थानांतरण में यथासंभव 35 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. इस आदेश में साथ ही कहा गया है कि इस आदेश को तुरंत लागू किया जाए.बता दें कि नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेटियों के लिए एक और बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय (स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में नामांकन में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की घोषणा की थी. इसके चंद दिन पहले ही नीतीश ने हाल में ही बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण को लेकर बेहद संजीदा हैं. यह बात उनके अधिकतर फैसलों में भी दिखता रहा है. पंचायतों राज व्यवस्था में पचास प्रतिशत महिला आरक्षण हो या फिर शराबबंदी का फैसला. या फिर स्कूल जाने वाली बालिकाओं के लिए साइकिल और पोषाक योजना. इन सभी फैसलों से यह साफ है महिला सशक्तिकरण के लिए सीएम नीतीश अभी और कदम उठाते रहेंगे।
पटना ( बिक्रम) = जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी के 51वे जन्मदिन पर गरीबों के बिच मास्क और दवा का वितरण किया।
पटना = छात्र जदयू ( दक्षिण बिहार ) ने जारी किया सभी जिला अध्यक्षो की सूची , अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने किया इसकी घोषणा।
बक्सर = जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में लोजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार और सभी बागी सांसदो का पुतला दहन किया ।
सासाराम = शिवशागर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बच्चो समेत चार लोगो की मौत । पाँच महिलायें घायल, सभी पटना रेफर किया गया । सभी लोग झारखंड के लातेहार रहने वाले थे।
पंजाब = चंडीगढ़ में मिल्खा सिंह का निधन ,करोना से थे संक्रमित।
पटना = 3 जिलो के DM सहित 5 आईएएस का तबादला।
जहानाबाद के DM बने हिमांशु कुमार राय
मुंगेर DM बने नवीन कुमार
सीतामढ़ी DM बने सुनील कुमार यादव
रचना पाटिल बने सामान्य प्रशासन में अपर सचिव अभिलाषा कुमारी वर्मा बनी वित्त संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन ने जारी की अधिसूचना ।
दिल्ली = लोक जनशक्ति पाटी पाटी ( पारस गुट ) का राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित, महबूब कैंसर उपाध्यक्ष, वैशाली सांसद वीणा देवी उपाध्यक्ष, नवादा सांसद चंदन सिंह व समस्तीपुर सांसद प्रिन्स पासवान माहासचिव, संजय सराफ माहासचिव सह प्रवक्ता, नियुक्त किया गया ।