महागठबंधन एवं छात्र के आवाहन पर संपूर्ण बिहार बंद – योगेश यादव
राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज करके बताया कि महागठबंधन के एवं छात्र के द्वारा बुलाए गए बिहार बंदी के आवाहन पे 28-01 को संपूर्ण बिहार बंद रहा!
छात्रों के द्वारा किए गए आंदोलन एवं महागठबंधन की ओर से बिहार बंद के कारण पटना से लेकर दिल्ली तक की सरकार हिल गई! चाहे प्रधानमंत्री हो, रेल मंत्री हो, या मुख्यमंत्री हो सभी को छात्र आंदोलन के सामने झुकना पड़ा!.
छात्रों के द्वारा उठाए गए सवालों पर रेल मंत्री ने साफ कहा है कि परीक्षा रद्द कर कमेटी के द्वारा जांच कर जल्द रिजल्ट देने का निर्णय लिया गया! उन्होंने कहा कि किंतु भाजपा की कथनी और करनी दोनों विपरीत है, भाजपा और सत्य दोनों नदी के दो किनारे हैं! इसलिए मैं फिर से डबल इंजन की सरकार को सचेत करता हूं, कि अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो यह आंदोलन किसान आंदोलन के तरह लंबा चलेगा, और महागठबंधन इस आंदोलन के पक्ष में हैं! इसलिए मैं सरकार को बताना चाहता हूं कि इस पर जल्द से जल्द न्याय हो!
अंत में उन्होंने कहा कि इस बिहार बंदी में महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद है, उन लोगों के वजह से ही बिहार बंद संपूर्ण रूप से रह पाया!