पटना: कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में एक दिलचस्प वाकया सामने आया। लोजपा (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया कि समता पार्टी के प्रत्याशी सच्चिदानंद पासवान ने उनके प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। इसके कुछ घंटे के बाद ही सच्चिदानंद ने चिराग के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अभी भी चुनाव मैदान में हैं। किसी को समर्थन नहीं दिया है। इसके बाद सियासी गलियारे में तमाम तरह की बातें होने लगी। समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने ओछी राजनीति का प्रदर्शन किया है और यह आदर्श आचार संहिता के नियमों का उलंघन है। सीघ्र ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करूँगा। हालांकि समता पार्टी के प्रत्‍याशी ने चिराग से मुलाकात की बात स्वीकार की और कहा कि प्रचार से लौटते वक्त रास्ते में उनकी मुलाकात हुई। चिराग ने उन्हें रोक लिया। किंतु समर्थन की बात नहीं हुई। यह बात पूरी तरह गलत है। वह मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।