The Star India Kaimur: रामपुर कैमूर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के ग्राम बरांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम बरांव और पुनाव के बीच मैच खेला गया , जिसमें पुनाव के खिलाड़ियों ने तीन रन 4 विकेट से बरांव को हराकर जीत हासिल की । खेल का विधिवत उदघाटन रामपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव ए्वं समाज सेवी डॉक्टर जागेश्वर सिंह यादव , प्रखंड उप प्रमुख श्री सुनील सिंह यादव,अमॉव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय राम, पंचायत के उप मुखिया श्री सुदर्शन सिंह यादव , पूर्व प्रमुख राजेश पासवान यूनिवर्स क्लासेस के शिक्षक श्री जेपी यादव , बृजलाल यादव ने किया। मौके पर जयप्रकाश सिंह यादव, सुनील सिंह यादव ,शंभू राम, विजय पासवान, सुग्रीव सिंह,विनोद सिंह ,और नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजक कपूरचंद पासवान संचालक अशोक यादव कैमुरी खेल का कंमेंट्री श्री उज्जवल कुमार तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं दर्शक उपस्थित रहे ।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट