1. पत्रकार नरोत्तम सिंह का रिपोर्ट 

आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के किया । मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि राजनीति से संन्यास का फैसला उन्होंने नहीं बदला है, लेकिन सांसद के पद पर बने रहेंगे। बाबुल सुप्रियो ने शनिवार शाम को फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं और सांसद पद से भी त्याग पत्र दे देंगे। उन्होंने अगले दिन यह भी कहा था कि इस्तीफा देने के लिए उन्होंने लोकसभा स्पीकर से वक्त मांगा था ।
बाबुल सुप्रियो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सांसद का पद संवैधानिक है और राजनीति से दूर रहकर भी इस जिम्मेदारी को निभाया जा सकता है। इसलिए वह सांसद बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि आसनसोल में वह कई विकास कार्यों को कराने में जुटे हुए हैं और ऐसा करते रहेंगे।

बाबुल ने कहा, ”मैंने नड्डा सर को अपनी बातें पहले भी बता दी थीं। आज फिर मैंने उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया और कहा कि राजनीति छोड़ने का फैसला मन से ले चुका है और इससे पीछे नहीं हट सकता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया।” बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर कहा कि वह किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे। बाबुल ने यह भी कहा कि वह सांसद का पद तो नहीं छोड़ेंगे, लेकिन दिल्ली में मिला सरकारी बंगला खाली कर देंगे और सुरक्षा भी नहीं लेंगे।