The Star India Rampur:रामपुर प्रखण्ड क्षेत्र के दुर्गावती जलाशय परियोजना पर सोमवार को हजारों की संख्या में लोगों ने बहती शीतलहर व कुहासे में पिकनिक के साथ – साथ जलाशय में वोटिंग का लुप्त उठाया. नया साल के आगमन पर दुर्गावती जलाशय परियोजना पर बिहार के सटे हुए राज्य उत्तर प्रदेश रोहतास जिला व कैमूर जिला के हजारों की संख्या में युवक-युवती व सपरिवार के साथ महिलाएं पुरुष बच्चे बच्चियों को प्राकृत के द्वारा बने पहाड़ी के साथ साथ जलाशय के पानी में लोगो ने वोटिंग एवं झरने के साथ लिट्टी चोखा पनीर बकरा,मुर्गा का पिकनिक मना खूब आनन्द उठाया.कैमूर जिला के बॉर्डर पर करमचट पुलिस व रोहतास जिला के बॉडर पर चेनारी पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था.देखा गया कि दुर्गावती जलाशय परियोजना से लगभग 800 मीटर दुरी पहले ही मुख्य रास्ता पर दोनो जिला के पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग कर चार चक्का वाहन मोटरसाइकिल, टेम्पो इत्यादि को वाहन पार्किंग में लगवा दिया जा रह.वही से लोगो को पैदल ही जाने दिया जा रहा था .

युवक , युवती व लोगो ने जम कर उठाया लुप्त

पिकनिक मनाने आए लोगो को देखा गया कि सपरिवार के साथ घर से तो कही बाजार एवं अधिक से अधिक लोग लिट्टी बाटी तो कही बकरा तो कही मुर्गे की महक तो कही- कही पर शाकाहारी के साथ लोगो ने पिकनिक मनाया. साथ ही आस पास भीतरी बांध, अदमापुर रोहतास जिला के मल्हीपुर बाजार व गांवों के स्थानिय लोगो द्वारा चाट ,छोले ,समोसे ,पकौड़े सहित मिठाई की दुकानें सजाई गई थी जलाशय कही न कही पिकनिक मनाने आए लोगो को लिए मनमोहक से कम नही दिख रही थी. वही देखा गया की युवक व युवतियों गोलगप्पे, चाट ,छोले गुलगप्पे के आनंद के साथ सेल्फी लेने नही भूल रहे थे कोई झरने की तो कोई जलाशय की तो कोई जलासय में वोटिंग कर रहे हर कोई कही न कही प्राकृत को गोद मे बसे दुर्गावती जलाशय में नए साल के घने कोहरे व शीतलहर में लुप्त उठा रहा था.पिकनिक मनाने आयलए सोजत साथी तो मित्र व पिकनिक मनाने आए रिस्तेदारो को लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देते दिखे. पिकनिक मनाने बिहार के अन्य जिलों सहित सटे राज्य उत्तरप्रदेश के अन्य जिले से आए लोगो लोगो ने प्राकृत की गोद मे बसा दुर्गावती जलाशय परियोजना का लुप्त उठाया. लोगो को जलाशय तक पैदल ही जाने दिया जा रहा था .
दोनो जिला के पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था
वही दोनो जिला के प्रशासन द्वारा संदिग्ध लोगो को सघन जांच पड़ताल के बाद ही जाने दिया जा रहा है ये सब सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए करमचट थाना जनप्रतिनिधियों एवं प्रखण्ड प्रमुख घूरा सिंह यादव द्वारा व्यवस्ता बनाया गया था.वाटर वोटिंग के पास कैमूर प्रशासन की ओर से गोटा खोरों को भी व्यवस्था किया गया था.जिसकी जनकारी फौरेष्टर अरविन्द कुमार ने दी. सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासन चुस्त दिखा.करमचट थानाध्यक्ष सुनीत कुमार के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के रूप में एएसआई विकाश कुमार सुरक्षा व्यवस्था में पीएसआई पूजा भारती, दीपक कुमार एवं थानाध्यक्ष द्वारा जिला से मांग की गई पुलिस लाईन से पांच महिला ,सात पुरुष बल की तैनाती की गई थी. वही रोहतास जिला के बॉर्डर पर भी पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवथा थी. वही फॉरेस्ट अजीत कुमार ने बताया की बोटिंग के लिए प्रति व्यक्ति का पचास रूपये टिकट के साथ पंद्रह मिनट का बोटिंग कराया जा रहा था.मौके पर पुलिस बल विक्रम कुमार शर्मा,संतोष कुमार,रूबी कुमारी,आकांक्षा कुमारी,
प्रियंका कुमारी, पंकज कुमार सहित दर्जनों महिला व पुरुष बल का कैमूर द्वारा व्यवस्था के साथ बन विभाग द्वारा एक पदाधिकारी व दस महिला मुरुष की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट