चोरी की गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने एक युवक मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया

The Star India: रामपुर प्रखंड क्षेत्र के नौहाट्टा गांव से चोरी की गई मोटरसाइकिल को एक युवक इंदल राम के मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार चोर नौहाट्टा गांव के इंदल राम पिता शिवजी राम बताया जाता है। थानाध्यक्ष अनिश कुमार ने बताया कि गुरुवार के रात्रि में नौहाट्टा गांव से खबर मिली कि एक युवक के दरवाजे पर खड़ी बाइक को चोरी कर छुपा दिया गया है। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने दबिश देकर चोरी की बाइक के साथ चोर को रंगे हाथों पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की कार्यवाही देख अन्य चोरों में भय व्याप्त हो गया है। पकड़े गए चोर ने चोरी की बात को कबूल किया है। थाना प्रभारी अनिश कुमार ने बताया कि आवेदक नूर अल्ली का कहना है कि मैं  अपने बाइक से गांव गांव में घुम घुम कर मदाडी दिखाने का काम करता हूं। इससे जो पैसा मिलता है उससे अपना घर गृहस्थी चलाता हूं। गुरुवार के रात्रि नौहाट्टा गांव में फिरोज पासवान के दरवाजे पर खड़ा कर बरावदे में सोया था। जहां से मेरा अपाची बाइक चोरी कर ली गई थी। जिसके आलोक में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी अनीश कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल सहित चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजने के कारवाई की जा रही है। 

The Star India