बिहार में अपराधी बेखौफ़ हैं, ये बात अब सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक ने भी स्वीकार कर ली है। दरअसल, बिहार के दरभंगा में एक लूट की वारदात सामने आने के बाद बीजेपी विधायक संजय सरावगी ये कहने पर मजबूर हो गए कि अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं रहा।
जानकारी के मुताबिक. बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे 6 हथियारबंद बदमाश बड़ा बाज़ार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से तकरीबन 10 करोड़ रुपए का सोना लूट ले गए।
हैरानी की बात तो ये है कि इतनी बड़ी लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से सड़क पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घटना की जानकारी पाकर एसएसपी बाबू राम और एसपी सिटी अशोक प्रसाद मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मामले की छानबीन की गई। इसी दौरान मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी भी पहुंच गए।
दरअसल, अपराधियों ने घटना को जिस जगह अंजाम दिया वो विधायक के घर से बहुत करीब है। विधायक ने वहां पुलिस के सामने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।
बीजेपी विधायक के इस बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नीतीश सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है।
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा ने विधायक के बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा, “पुलिस का खौफ़ नहीं रहा माने प्रशासन का खौफ़ नहीं रहा माने सरकार का खौफ़ नहीं रह माने राज्य के मुखिया का ख़ौफ़ नहीं रहा।
40 वाले कुर्सी से चिपकेंगे तो कहां का ख़ौफ़… किसका खौफ़…कौन सा खौफ़। वो ‘बाबा’ अब महा जंगल राज पर कुछ उवाचेंगे?
























